छत्तीसगढ़

हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियों को हटा लें Remove movable and immovable assets from the flood area along the Hasdeo river

हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र से चल-अचल परिसंपत्तियों को हटा लें
बिलासपुर, 13 जुलाई 2021। कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगों बांध संभाग क्रमांक 3 माचाडोली द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया गया है कि मिनीमाता बंागों बांध में वर्तमान में 56.32 प्रतिशत जल भराव है। वर्षाकाल 2021 के दौरान आवश्कता होने पर मिनीमाता बांगों बांध माचाडोली से हसेदव नदी में जल प्रवाहित किया जाएगा। उक्त बांध से नीचे हसदेव नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र के समीप स्थित सभी आम जनता से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी चल-अचल संपत्ति सुरक्षित स्थान पर ले जाये। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान, ठेकेदार, औघौगिक ईकाईयोें एवं संस्थानों आदि को सूचित किया जाता है, कि वह अपनी परिसंपत्तियांे को बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लेवें। अकस्मात बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल संसाधन विभाग उत्तरदायी नहीं होगा।
बाढ़ क्षेत्रों में आने वाले संभावित ग्रामों में बांगो, चर्रा, पोंडी़ उपरोड़ा, कोनकोना, लेपरा, टुनियाकछार, पाथा, गाड़ाघाट, छिनमेर, कछार, कल्मीपारा, सिलयारीपारा, जुनापारा, तिलाईडांड, डुगुपारा, टुंगुमाडा, छिर्रापारा, मछलीबाटा, कोरियाघाट, धनगांव, डोंगाघाट, नरमदा, औराकछार, सोनगुड़ा, जेल गांव, झाबू, नवांगांव, तिलसाभाटा, लोतलोता, स्याहीमुड़ी, कोडा, हथमार, झोरा आदि सम्मिलित है

Related Articles

Back to top button