आरंग/ जनपद पंचायत आरंग के शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा(कोरासी) का संयुक्त पत्रिका किलकारी का विमोचन मुख्य अतिथि माननीय डॉ. शिव कुमार डहरिया जी मंत्री नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय खिलेश देवांगन , अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ । शाला द्वारा बनाई गई किलकारी पत्रिका में विद्यालय की समस्त गतिविधियों जैसे पौधारोपण ,स्वच्छता संदेश ,इत्यादि अनेको प्रकार के बच्चों द्वारा कार्यक्रमों और कई प्रतिस्पर्धाओ में लिए हिस्से का छायाचित्र के माध्यम से किलकारी पत्रिका में प्रदर्शित की गयी है , शाला द्वारा संयुक्त पत्रिका किलकारी का विमोचन करते हुए मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पिरदा के शिक्षको द्का प्रयास सराहनीय है ,निश्चित ही इससे बच्चों को शिक्षा जगत के लिए प्रेरणा मिलेगी और बच्चे भी जागरूक होंगे ,
उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मान. श्रीमती दुर्गा राय सदस्य जिला पंचायत रायपुर, नारायण प्रसाद साहू सरपंच ग्राम पंचायत सकरी, एवं लेख राम साहू सरपंच प्रतिनिधि, उपसरपंच जागेश्वर प्रसाद वर्मा ग्राम पंचायत पिरदा, चैतू राम साहू अध्यक्ष , खेमन लाल साहू शाला प्रबंधन समिति पिरदा, तथा शिक्षक गण
सेवाराम साहू प्रधान पाठक MS , कीर्तन राम साहू प्रधान पाठक पस विजय कुमार साहू, कौशल कुमार साहू, फाल्गो प्रसाद वर्मा, मनोज कुमार चतुर्वेदी, लक्ष्मण दास घृतलहरे, भुनेश्वर गायकवाड़ आदि शिक्षक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।