चार नियमित सफाईकर्मियो की होगी सेवा समाप्ति की कार्यवाही
अनुपस्थित रहने के साथ आदेशों का नहीं किया जाता पालन
दुर्ग ! आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत चार नियमित स्वच्छता मित्रों द्वारा काम के प्रति लापरवाही और बिना बताये अनुपस्थित रहने के कारण उनकी सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित किया जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा चारों कर्मचारियों को दो दिवस के अंदर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग स्वास्थ्य विभाग के अंदर नियमित स्वच्छता मित्र छेदीलाल/मुन्नु नयापारा वार्ड में कार्यरत है, संजय समुद्रे वार्ड 58 उरला वार्ड में, और सुनिल कुमार बाबा रामदेव मंदिर वार्ड 35 में सफाई कार्य में संलग्न है। परन्तु तीनों कामगार विगत माह में 15 से 18 दिन तक बिना बताये अनुपस्थित है। वे बिना कोई कारण बताये काम पर नहीं आ रहे हैं। इससे वार्डो में सफाई का कार्य प्रभावित हो गया है जो अनुशासनहिनता है । इसी प्रकार संजय करोसिया को नयापारा वार्ड 01 में काम सौंपा गया है परन्तु उनके द्वारा अपने वार्ड सफाई सुपरवाइजर एवं जोन प्रभारी द्वारा दिये गये आदेश व निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है जो घोर अनुशासन हीनता है । इस संबंध में इन चारों कामगारों का सेवा समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित किया गया है। यदि वे दो दिनों के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषप्रद उत्तर नहीं दिये जाने की स्थिति में की जाने वाली कार्यवाही का वे स्वयं जिम्मेदार होगें।