कांग्रेस का केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों एवं महंगाई के खिलाफ साइकल रैली प्रदर्शन 3 बजे
दुर्ग/जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेश मिश्रा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन सायकिल रैली निकालकर कल 14 जुलाई बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे किया जाएगा।इस रैली प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल व सभापति राजेश यादव जिलाध्यक्ष गया पटेल की विशेष उपस्थिति में होगी ।14 जुलाई को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल-गैस के बढ़ते दाम के विरोध में आयोजित इस साईकल रैली में विशेष रूप से *प्रदेश प्रभारी माननीय चंदन यादव जी उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने विधायक,महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,प्रदेश पदाधिकारी,शहर कार्यकारिणी ,पार्षद गण ,निर्वाचित जन प्रतिनिधि,पार्षद, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष, कांग्रेसजन, महिला कांग्रेस,सेवादल,युवाकांग्रेस ,एनएसयूआई सहित सभी मोर्चासंगठन,अनुषांगिक संगठन,एवं सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहेंगे।साईकल रैली कांग्रेस भवन से प्रारंभ होकर शनिचरी बाज़ार, मोती कॉम्प्लेक्स, मान होटल चौक,फरिश्ता कॉम्प्लेक्स,इंदिरा मार्केट पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस कांग्रेस भवन में समापन होगा।