शराब के नशे में बड़े भाई ने युवक को चौथी मंजिल से नीचे फेंका

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बिलासपुर- बिलासपुर. शराब का नशा लोगों के सिर चढ़कर इस कदर बोल रहा है कि उनको होश ही नहीं है। नशा उतरने के बाद उन्हें गलती का एहसास होता है, लेकिन फिर पछताने के सिवा कुछ रह नहीं जाता है। ऐसा ही मामला सकरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात सामने आया। दो भाइयों ने जमकर शराब पी, फिर नशे की हालत में बड़े भाई ने छोटे को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। उसे गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है। नशा उतरने पर बड़ा भाई अस्पताल पहुंचा और कहा कि नशे की हालत में उससे गलती हो गई।
दोनों भाइयों के बीच नशे की हालत में हुआ था विवाद
सकरी के वार्ड क्रमांक 6 में अटल आवास है। यहां मकान नंबर 18 पर अनिल दास मानिकपुरी परिवार के साथ रहता है। मंगलवार रात को वह नशे में धुत था। उसके बड़े भाई ने भी शराब पी हुई थी। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों अपने अटल आवास के चौथी मंजिल पर रहते हैं। बड़े भाई को गुस्सा आया तो उसने छोटे को उठा लिया और नीचे फेंक दिया। चीखने की आवाज आई तो नीचे रहने वालों की नजर पड़ी और उन्होंने इसकी सूचना 112 को दी।
कुछ देर बाद पुलिस की गाड़ी पहुंची और घायल को उठाकर सिम्स पहुंचाया। अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके सिर पर चोंट हैं और हड्डियां भी कई स्थानों से टूट गई है। इधर बड़े भाई का जब नशा उतरा तो उसे गलती का अहसास हुआ। वह छोटे भाई को देखने सिम्स पहुंचा। लोगों से कहा कि उससे गलती हो गई है। नशे के कारण वह ऐसा कर बैठा। अनिल की हालत गंभीर बनी हुई है। देर रात तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की थी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117