खास खबरछत्तीसगढ़

महोदय द्वारा हटाए गए व्यवसायियों को उचित जगह व्यवस्थापन देने हेतु आश्वाशन दिया गया

फुटकर व्यापारियों के व्यवस्थापन हेतु माननीय महापौर महोदय व सभापति महोदय से पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने  मेकेनिक लाइन व चाय ठेला दुकानदारों ने व्यवस्थापन हेतु चर्चा की जिसमें महापौर महोदय व सभापति महोदय द्वारा हटाए गए व्यवसायियों को उचित जगह व्यवस्थापन देने हेतु आश्वाशन दिया गया हैं जिसमें व्यवसायियो में खुशी का माहौल है।कलेक्टर महोदय व अपर कलेक्टर महोदय को आयुक्त महोदय के नाम  ज्ञापन देकर व्यापारियों ने अपने परेशानी व परिस्तिथियो से आवगत कराया।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से शेख शकील ,सुलतान मिर्जा व मोहम्मद इशाक मिस्त्री, रूशी मेश्राम मिस्त्री,शेख नदीम मिस्त्री,इकराम खान,अब्बास खान,शमशुल हक, देवेन्द्र देवांगन, नरेंद्र साहू,नितिन मेश्राम,मनोज व अन्य व्यवसायि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button