Uncategorized

*स्वयंसेवी शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया*

बेरला:- विकासखण्ड में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत मोहभट्ठा में सभी स्वयंसेवी शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। अभी तक तीन केंद्र में मुहल्ला साक्षरता केंद्र आरंभ हो गया है शेष 17 केंद्र में भी कल तक आरंभ हो जाएगा।आज के एक दिवसीय कार्यशाला में अनुदेशकों को प्रेरित करने के लिए बी आर सी बेरला श्री तारकेश्वर साहू,पवन कुमार देवांगन के द्वारा अनुदेशकों के साथ चर्चा किया गया। कार्यशाला में सरपंच भुषण पाल भी अनुदेशकों को प्रेरित करने उपस्थिति रहें। विकास चौबे जयप्रकाश मारकांडे प्रधान पाठक मोहभट्ठा ने अपने तरफ से हर संभव सहयोग करने के लिए अपनी सहभागिता सकृय रुप से निभा रहे हैं।
अनुदेशकों ने अपने केंद्र को कैसे आरंभ किए अपनी अनुभव सभी के सामने रखने वालो में बबली निर्मलकर वार्ड नंबर 10 श्रीमती तरुण वार्ड नंबर 12 के द्वारा अपने अनुभव को सभी तक साझा किया गया।

Related Articles

Back to top button