कांग्रेस सरकार ने गंगा जैसे पवित्र बंधन को तोड़ कर कर्मचारियों के साथ किया धोखा- सुनील केशरवानी
अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने की मांग में जोगी कांग्रेस कबीरधाम ने दिया अपना समर्थन
कर्मचारियों ने के अंदर कांग्रेस सरकार के लिए भरा आक्रोश कहा जो हमसे टकराएगा पांच साल पछतायेगा- सुनील केशरवानी
कवर्धा – अनियमित कर्मचारियों के मशाल रैली को जनता कांग्रेस की ओर से समर्थन देने अपनी टीम के साथ जनता कांग्रेस कबीरधाम के जिलाध्यक्ष सुनील केशरवानी ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व अनियमित कर्मचारी संघ के मंच पर आकर और चुनाव में हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाई थी कि सरकार आने पर 10 दिन में नियमित कर देंगे ,जिसे ढाई साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया, गंगाजल हमारे धर्म का सबसे बड़ा पवित्र बंधन है जिसे तोड़ा गया है यह सबसे बड़ा पाप है।प्रदेश के कर्मचारियों में काफी आक्रोश है इनसे जो टकरा रहे है वो पांच साल जरूर पछताएंगे । इनकी राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी जी उत्तरप्रदेश में अनियमित कर्मचारियों के नियमतिकरण के लिए आंदोलन करती है और छत्तीसगढ़ के मामले में चुप बैठे है जो कांग्रेस के दोहरा चरित्र को उजागर करती है ।बीजेपी और कांग्रेस दोनो छत्तीसगढ़ियों के साथ धोखा किये है । यदि आने वाले दिनों में शीघ्र इनकी मांगो को पूरी नही किया गया तो जनता कांग्रेस द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।
जिलाध्यक्ष सहित छात्रविंग के प्रदेशाध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी, अनुजाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष दलीचंद ओगरे, अश्वनी यदु, गणेश पात्रे, वसीम सिद्दीकी, हिमांशु महोबे, आशीष ठाकुर, दिलीप सोनी, इशाक खान नेमसिंह यादव, आकाश डाहीरे, जे.डी मानिकपुरी, आफताब खान, खिलेश कांत, अनिल निर्मलकर ,आकाश चंद्रवंशी, विक्रांत मानिकपुरी, नीलेश सोनी, राहुल चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, विनोद चंद्रवंशी, संदीप धुर्वे इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।