खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लोगों को दी जा रही है, परिवार नियोजन साधनों की जानकारी

प्रदान की जा रही है विभिन्न सेवाएं

 दुर्ग /लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न सुविधाओं की जानकारी देने व उनका विशेष लाभ उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के द्वितीय चरण सर्विस डिलीवरी फेस का शुभारंभ जिला दुर्ग के एमसीएच भवन में किया गया। जिसमें लोगों के परिवार नियोजन के सभी साधनों एवं सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में लक्ष्य दम्पति को परामर्श दिया जाएगा और जिसमें वे इच्छा के अनुरूप साधनों का चयन कर सकते है। जिले के समस्त विकासखण्ड में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा में 05 एवं सामुदाकिय स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा में 08 आपरेशन किया गया। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सतीश मेश्राम, जिला आरसीएच नोडल अधिकारी डाॅ. सुगम सांवत, जिला परिवार कल्याण नोडल अधिकारी डाॅ. सीबीएस बंजारे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री पीयूली मजूमदार एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर  ने  जनसंख्या स्थिरीकरण में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन में विभिन्न प्रकार के स्थायी और अस्थायी सुविधायें उपलब्ध कराने की बात कही। लोग इसकी जानकारी का उपयोग करके परिवार को छोटा व खुशहाल बना सकते है। परिवार नियोजन के लिए महिलाओं के साथ ही पुरूषों की भागीदारी भी बहुत जरूरी है।

Related Articles

Back to top button