धोबी समाज ने विधायक वोरा को कैबिनेट का दर्जा मिलने पर किया अभिनंदन
अरूण ने समाज के भवन के लिए विधायक निधि से यह 11 लाख रुपए स्वीकृत
दुर्ग /शहर जिला धोबी समाज ने विधायक अरुण वोरा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर सामाजिक सम्मान के साथ अभिनंदन किया, समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में भारी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष विधायक अरुण वोरा ने कहा धोबी समाज भी अब अन्य विकसित समाज की श्रेणी में आ रहा है और इनकी भी सक्रियता दिख रही है उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर की मांग पर समाज के अध्ययन रत्न बेटा बेटियों के लिए छात्रावास भवन बनाने के लिए 11 लाख रुपया स्वीकृत किए उन्होंने जोर देकर कहा हमारी कांग्रेस सरकार चाहती है धोबी समाज को भी प्रतिनिधित्व मिले और धोबी समाज का विकास हो इसीलिए सरकार ने रजक कार बोर्ड का गठन किया है।
राजधानी से पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने युवाओं और महिलाओं के सर्वाधिक उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा यह ऐतिहासिक क्षण है की बहुत कम समय और कम खर्च पर इतना बड़ा आयोजन इतने बड़े कामयाबी समाज को मिल जाए और समाज ने कांग्रेश को इतना बड़ा सम्मान दे दिया विज्ञान के युग और कोविड- 19 के संक्रमण को देखते हुए ऐसा ही आयोजन होना चाहिए सोशल मीडिया के सूचना मात्र से ही इतने बड़ी संख्या में समाज जनों का उपस्थिति बहुत बड़ी बात है उन्होंने कहा समाज के लिए यह स्वर्णिम अवसर है समाज के प्रादेशिक प्रवक्ता अमन निर्मलकर और जिला प्रवक्ता महेंद्र निर्मलकर का जन्म दिवस है जिसको हम लोग कांग्रेस के पित्र पुरुष स्वर्गीय मोतीलाल वोरा के निवास में राजनेता अरुण वोरा के निवास में उनके साथ मना रहे हैं7 समारोह का संचालन युवा प्रदेश महासचिव जिला संगठन प्रभारी प्रदीप निर्मलकर और महिला विंग के नगर अध्यक्ष सुश्री ज्योति निर्मलकर कर रहे थे। आभार प्रदर्शन समाज के जिलाध्यक्ष सतीश रजक ने किया ।
समारोह में प्रमुख रूप से दुर्ग जिला महिला विंग के अध्यक्ष श्रीमती राम दीदी निर्मलकर जिला महासचिव खुशी निर्मलकर समाज के वरिष्ठ नेता धनेश्वर गुरुजी निर्मलकर युवा जिला महासचिव नारायण निर्मलकर मोनू निर्मलकर, आदि अनेक सक्रिय पदाधिकारी शामिल रहे इसके पूर्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के दुर्ग आगमन पर जिला अध्यक्ष सतीश रजक के नेतृत्व में समाज के युवाओं और महिलाओं ने जिले के बॉर्डर कुम्हारी में गर्मजोशी से स्वागत किया।