Facebook-लाइव होकर कुण्डा युंका अध्यक्ष शुभम चन्द्राकर ने उठाई अपनी आवाज

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-प्रदीप रजक कुंडा
फेसबुक लाइव होकर कुण्डा युंका अध्यक्ष शुभम चन्द्राकर ने उठाई अपनी आवाज
आज अखिलभारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा चलाये जा रहे स्पीक up इंडिया अभियान के तहत केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस एवं आम जनता मजदूरों जरूरतमंदों एवं किसानों के प्रति आवाज बुलंद करने सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक फेसबुक लाइव रहे इसी कड़ी में *युंका ब्लॉक अध्यक्ष कुण्डा शुभम चन्द्राकर* भी फेसबुक लाइव मे किसानों,मजदूरों,एवं जरूरत मदों की आवाज बुलंद करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार से निम्न मुद्दों पर मांग रखी
*1.सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रत्येक मजदूर परिवार को 10 हजार रुपये नगद सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए*
*2.लघु एवं मध्यम उद्योग करने वालो को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया जाय*
*3.अन्य राज्यो में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य वापस पहुचाने हेतु निःशुक्ल परिवाहन सुविधा उपलब्ध कराया जाय*
*4.सभी मजदूरो को मनरेगा के तहत 200 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जाय*
*साथ ही केंद्र सरकार पूरे देश मे न्याय योजना को लागू करे जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर हर व्यक्ति के खाते मे अगले 6 महीनो तक 7500 रु डाले जावे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100