*बेरला के लिनेन्द्र वर्मा ने सीजीपीएससी में 28वां रैंक हासिल कर क्षेत्र क मान बढ़ाया*

*बेमेतरा/बेरला:-* नगर बेरला क्षेत्र के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र लिनेन्द्र कुमार वर्मा पिता महेंद्र कुमार वर्मा का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा में वाणिज्य विषय के अंतर्गत 28 वें रैंक पर चयन हुआ। उनके पिता शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बेरला में लिपिक पद पर कार्यरत हैं। लिनेन्द्र बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं और प्रत्येक कक्षा में उत्कृष्ट स्थानों को प्राप्त करते रहे हैं। स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपने प्राध्यापकों का विशेषकर डॉ. हरजिंदर पाल सिंह सलूजा का मार्गदर्शन मिला जिससे वे योजनाबद्ध तरीके से असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की तैयारी में जुट गए और 3 बार नेट और 3 बार सेट की परीक्षा उत्तीर्ण किया। इनका चयन जे.आर.एफ.(जूनियर रिसर्च फेलोशिप) के लिए भी वर्ष 2019 में हुआ और वर्तमान में शोध छात्र के रूप में कार्यरत हैं।
लिनेन्द्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों एवं मित्रों को दिया है जो हमेशा उनके प्रेरणास्रोत रहे। उनके इस उपलब्धि पर उनकी माता श्रीमती चंद्रवती वर्मा, उनके बड़े भाई रविकांत वर्मा व बहन छाया वर्मा प्रफुल्लित है। इनका चयन बेरला नगर क्षेत्र विशेष व यहाँ के जनप्रतिनिधियों के लिए अत्यंत गौरव की बात है और क्षेत्र के सभी लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।