बच्चो की तस्करी की सूचना पर हावड़ा मुम्बई मेल के राजनांदगांव स्टेशन पर रुकते ही पड़ा पुलिस का छापा….
भिलाई – लम्बे समय से प्रदेश के अन्दर एवं अन्य प्रान्तों से बच्चों की तस्करी की सुचना पुलिस को मिल रही थी और समय समय पर अखबारों में भी उसकी जानकारी आ रही थी इन ख़बरों के मद्देनजर राजनांदगांव पुलिस को ट्रेन में बच्चों की तस्करी से संबधित सूचना प्राप्त हुई और इसी सूचना के आधार पर आज सुबह की मुंबई-हावड़ा मेल से पुलिस ने 40 से ज्यादा बच्चों को बरामद किया है. राजनादगांव की पुलिस और आर.पी.एफ की टीम ने राजनादगांव स्टेशन पर मुंबई-हावड़ा मेल जैसे ही स्टेशन पर पहुची जहा पहले से तैनात आर.पी.एफ एवं राजनांदगांव की पुलिस ने गाडी को घेर लिया और सारे डिब्बे की तलाशी लेना शुरू कर दिया इस तलाशी में एस फाइव कोच और एस टू कोच में तलाशी के दौरान 40 बच्चे होने की जानकारी हुई, कि मुंबई-हावड़ा मेल में 40 से ज्यादा छोटे बच्चे सवार है. उनकी बोलचाल से यह लग रहा था कि वे बेहद मजबूर है और उनके साथ उनका कोई भी अभिवावक नहीं है. फिलहाल पुलिस ने 40 से ज्यादा बच्चों को बरामद कर लिया है. इन बच्चों में कितने बच्चे छत्तीसगढ़ के हैं यह अभी साफ नहीं हो पाया है. बच्चों को महाराष्ट्र ले जाने वाले जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है वह बिहार का रहने वाला है. युवक पुलिस को अपना नाम अलग-अलग बता रहा है. गिरफ्तार किए गए युवक शाकिर का कहना है कि वह सभी बच्चों को उनके अभिभावकों की अनुमति से ही मुंबई घुमाने ले जा रहा था. फिलहाल 40 बच्चों की बरामदगी से राजनांदगांव पुलिस में हडकंप मच गया है. पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.