नव- नियुक्त महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों ने 21 जुलाई से अनुकम्पा पीड़ित द्वारा किये जाने वाले आंदोलन में शामिल होकर संघर्ष में साथ देने का दिलाया भरोसा
रायपुर-नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के नव-नियुक्त महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता ज्योति सक्सेना ने जानकारी दिया है कि नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमा जाटव,महामंत्री गंगा शरण पासी,उपाध्यक्ष बलविंदर कौर, सचिव नंदिनी देशमुख, प्रदेश पदाधिकारी नियुक्त होने के बाद सँयुक्त रूप से कहा है संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के पद पर कार्य करते हुए दिवंगत हुए शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है,परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य के निधन के बाद सभी आश्रित परिजनों को समक्ष गम्भीर आर्थिक संकट गहरा गया है
,वर्तमान में कोरोना संक्रमण काल मे लगातार लॉक-डाउन होने के कारण दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के बीबी बच्चो सहित पूरे परिवार के समक्ष भूखे मरने की नौबत आ पड़ी है,यहाँ तक कि अनुकम्पा नियुक्ति के आस में पीड़ित परिजन अब अनुकम्पा नियुक्ति की मांग को 21 जुलाई से अनिश्चित कालीन आन्दोलन करने का निर्णय लिया है,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने अनुकम्पा पीड़ित परिजन के 21 तारीख को होने वाले आंदोलन को पूरी समर्थन देने का निर्णय लिया है,महिला प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारियों ने कहा है दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन की परेशानी हम सब महिला होने के नाते अच्छी तरह समझते है ,दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित एक परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग को लेकर नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह राजपूत के नेतृत्व में रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर होली,दिवाली जैसे त्योहारों के समय धरना प्रदर्शन कर व मंत्रियों व अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर अनुकम्पा पीड़ित परिवार के साथ न्याय करने की मांग पर सरकार व अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को न तो भाजपा शासनकाल में और न ही कांग्रेस शासनकाल में अभी तक अनुकम्पा नियुक्ति नही मिल पाया जिससे दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों के मन मे सरकार के प्रति भारी आक्रोश है, नवनियुक्त सभी महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने कहा है कि हम नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के माध्यम से राज्य सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के एक आश्रित परिजन को टीईटी,डीएड/बीएड पूर्ण करने की बाध्यता को शिथिल करते हुए सहायक शिक्षक,प्रयोगशाला शिक्षक व यथा योग्यता तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान विगत कई वर्षों से दर-दर भटक रही दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजनों के साथ न्याय करने कृपा करें जिससे इस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल मे अनुकम्पा पीड़ित परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान हो सके,नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पुनः दिवंगत शिक्षक पंचायत/न.नि. संवर्ग के आश्रित परिजन को अनुकम्पा नियुक्ति दिलाने हेतु प्रयास किया जाएगा,अनुकम्पा नियुक्ति हेतु सरकार व विभागीय अधिकारियों का ध्यानाकर्षण ज्ञापन,सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जाएगा साथ ही 21 जुलाई से पीड़ित परिजन के आंदोलन में शामिल होकर दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग के आश्रित परिजन के अनुकम्पा नियुक्ति हेतु किये जा रहे संघर्ष में कदम से कदम मिलाकर सहयोग कर पीड़ित परिजन को न्याय मिले नवीन शिक्षक संघ द्वारा प्रयास किया जाएगा।