छत्तीसगढ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला शाखा की कार्यकारिणी घोषित रतनपुर के सूर्यकांत रजक बने जिला उपाध्यक्ष और इन्हें भी दी गई जिम्मेदारी
बिलासपुर -छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शाखा के जिला अध्यक्ष आमरू साहू ने जिला कार्यकारिणी घोषित कर दिया है. जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार धुर्वे, लव प्रकाश देवांगन, रचना दीन, राजेश आदिल, राजेश परिहार, कपिल मिंज, समता आर मलागार, हितेश कुमार साहू, पूरन दास, संजू चौरसिया, रागिनी राय, एलडी बंजारा व सूर्यकांत रजक को बनाया है
कार्यकारिणी में सचिव देवेंद्र बंजारा व त्रिभुवन देवांगन बनाए गए हैं. जिला संगठन सचिव शैल मरावी, दिगपाल टंडन, प्रफुल्ल टोप्पो, विभा रानी श्रीवास, जूली मुखर्जी, अरुण महेश्वरी, ललित सिंह, अर्जुन सिंह, रोहित बंजारा, गीता राम रात्रे, लोमन सिंह पैकरा को बनाया गया है. जिला मीडिया प्रभारी राजीव यादव को बनाया गया है. जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी लीलाधर प्रसाद गिलहरे को दी गई है. कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार सोनी, विनायक चंद्रवंशी, सरोज निर्मलकर, नौशाद अहमद, उर्मिला कुर्रे, शीला बानी, रमाशंकर साहू बनाएं गए हैं.