भरका में लाखों के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में पहुँची संसदीय सचिव शकुन्तला साहू Parliamentary Secretary Shakuntala Sahu reached the inauguration ceremony of development works worth lakhs in Bharka
*भरका में लाखों के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में पहुँची संसदीय सचिव शकुन्तला साहू*
कल शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक सुश्री शकुन्तला साहू अपने कसडोल विधानसभा अन्तर्गत सुदूर वनांचल स्थित ग्राम पंचायत बगार के आश्रित ग्राम भरका में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया जिसमें गली कांक्रीटीकरण एवं चबूतरा निर्माण शामिल है। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहुँचे संसदीय सचिव एवं अन्य अतिथियों का ग्रामीणों ने पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुन्तला साहू ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार लोगों की समस्याओं को लेकर गंभीर है, इसीलिये प्रत्येक गांवों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार सबकी सरकार है, हर वर्ग के लोगों का ख्याल हमारी सरकार रख रही है और प्रत्येक गांव को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना हमारी सरकार का मुख्य लक्ष्य है।उन्होंने उपस्थित जनमानस को प्रदेश सरकार की विभिन्न विभागों में क्रियान्वित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा उनसे योजनाओं का लाभ लेने प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित किसान भाइयों से राजीव गांधी न्याय योजना के तहत पंजीयन कराने निवेदन किया ताकि समर्थन मूल्य में धन बेचते समय उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है तभी उन्हें समर्थन मूल्य की शेष अंतर की राशि को किश्तों में अलग से राजीव गांधी न्याय योजना के तहत प्रदान करना पड़ रहा है। विधायक जी ने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर निःसंकोच उन्हें बताने की बात कही। ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी एवं गांव की समस्या रखी जिसे विधायक जी ने जल्द दूर करने का आश्वाशन दिया।
*इस अवसर पर संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने ग्रामीणों की समस्या जानकर उनकी मांग अनुसार सामुदायिक भवन हेतु 5 लाख, आंगनबाड़ी भवन बनाने, तथा प्राथमिक शाला भवन में लागत अनुसार आहाता निर्माण कराने की घोषणा की* जिसके लिए समस्त ग्रामीणों ने मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर श्रीमती नीलू चंदन साहू अध्यक्ष नगर पंचायत कसडोल,मानस पांडे जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बलौदाबाजार, राम प्रसाद वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, सेवती कैवर्त्य पार्षद कसडोल, नीरेंद्र क्षत्रिय प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल, चंदन साहू, महेश शर्मा, मुरारी धीवर, ईश्वर यादव, मोहरसाय चेलक, गोविंद मिश्रा, मितेश चौहान, हरिराम कैवर्त्य, सोमू तिवारी, मनाराम विज़न, सरपंच मोहरसिंग यादव, मनोज यादव,उत्तरा कुमार कुर्रे, नवीन पैकरा, लक्ष्मण सिंह पैकरा, नारद पैकरा, घसियाराम निषाद, लाहराम कंवर, हरिचंद्र यादव, जवाहर लाल पटेल, खोलबाहरा पटेल, रेशम पैकरा, सागर बाई यादव, ननकी बाई, मथुरा बाई, सचिव व प्रधानपठिका मैडम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विनोद पटेल