छत्तीसगढ़रायपुर

बिगब्रेकिंग। कबीरधाम जिले में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा धारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर- SABKA SANDESH

कवर्धा, लोहारा। कबीरधाम जिले में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा धारियों का हौसला बुलंद. नोटिस के बावजूद भी कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासनिक अमला मौजूद होकर जेसीबी से हटाया अवैध कब्जा जहां पर बनना है.धान खरीदी केंद्र

बता दे कि :- कबीरधाम जिला के पूर्व विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत वीरेंद्र नगर मैं सोसाइटी की कमी वर्षों से चली आ रही है .धान खरीदी के वक्त जगह की कमी के चलते स्कूल ग्राउंड में धान की खरीदी कि जाति है .जिससे बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ता है .

आपको बता दें कि.जहां सोसाइटी का निर्माण किया जाना है वहां कई एकड़ सरकारी जमीन पर सालों से अवैध कब्जा धारियों ने अपना हक जमा कर बैठे हुए हैं.जिस कारण कई शासकीय भवन का निर्माण नहीं हो पाता .और योजनाएं धरी की धरी रह जाती है यही कारण है कि वीरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र होते हुए भी बिछड़ता चला गया हालांकि पंचायत द्वारा अवैध कब्जा हटाने का प्रयास किया जाता है लेकिन कब्जा धारियों के ढंग के आगे पंचायत ढीली पड़ जाती है इस बार भी वैसा हुआ पंचायत द्वारा अवैध कब्जा धारियों को कब्जा हटाने की चेतावनी दी .बावजूद कब्जा धारियों ने नहीं माना तो प्रशासनिक अमला का सहारा लेना पड़ा . पुलिस बल के साथ जेसीबी से अवैध कब्जा धारियों से कब्जा हटाया गया.इस बीच लोगों के साथ काफी नोकझोंक भी हुए पंचायत प्रतिनिधियों को भला बुरा भी सुनना पड़ा तब जाकर कब्जा हटाया गया अब देखना यह होगा प्रशासन की कार्यवाही शासकीय भूमि पर कब्जा हटपाती है या फिर प्रशासन की प्रयास विफल होती है इस .बीच तहसीलदार उपेंद्र किंडो . नायब तहसीलदार विनोद बंजारे पंच सरपंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button