पोंडी चौकी से 100 मिटर दूर मध्यरात्रि 2 ट्रक से 200 लीटर डीज़ल की चोरी चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद
पोंडी कवर्धा:-पोंडी चौकी से 100 मीटर दूरी पर रखें हाइवा ट्रक और 14 चक्का ट्रक से मध्य रात्रि 2 बजे 200 लीटर डीज़ल सेवेन सीटर बोलेरो में आये चोरों ने पर कर दिया जिसकी कीमत 20 हजार रुपये बताया जा रहा है ।बता दे कि ट्रक मालिक उमेश गुप्ता पोंडी चौकी में शिकायत करने पहुचे की उसकी ट्रक आर.पी पेट्रोल पंप के पास रात में खड़ी थी वही सुबह देखने पर पता चला कि ट्रक के टँकी से चोर 150 लीटर डीज़ल चोरी कर लिए है जिसकी सूचना देने मे पोंडी चौकी पहुचा ।वही हाइवा ट्रक मालिक शांतिलाल ने बताया कि उसके भी ट्रक से 40 लीटर डीज़ल चोरी किया गया है वही चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है जिसमे साफ साफ दिखाई दे रहा है की चोरी सेवेन सीटर बोलेरे कार में आये और चोरी करके चले गए।कुछ दिन पूर्व भी डीज़ल चोरी का मामला सामने आया था लेकिन कम मात्रा में डीजल चोरी होने की वजह से ट्रक मालिक रिपोर्ट दर्ज कराने नही पहुचे जब बड़ी मात्रा में डीजल की चोरी हुई तब जाकर ट्रक मालिक उमेश गुप्ता चोरी की शिकायत दर्ज कराने पोंडी चौकी पहुँचे ।