Crimeछत्तीसगढ़

बिगब्रेकिंग: थाना पिपरिया पुलिस ने अवैध गांजा बिक्री करने वाले आरोपी को पहुंचाया सलाखों के भीतर

आरोपी के कब्जे से कुल 4.465 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 22325/ रुपये को पुलिस ने किया जप्त

कवर्धा, पिपरिया। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा, अवैध शराब, जुआ , सट्टा, जैसे अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी यदि क्षेत्र में सक्रिय हैं। तो उक्त आरोपियों के विरुद्ध उचित एवं सख्त कार्यवाही करने ताकि युवाओं एवं आम जनों को असामाजिक कृतों से दूर रख कर क्षेत्र को अपराध मुक्त, भयमुक्त, सफल एवं शिक्षित समाज का निर्माण कर अपने दायित्वों का निर्वहन कर बेहतर पुलिसिंग प्रस्तुत कर सकें कहा गया था। जिस पर उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजुर, उप. पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर.मंडावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक के द्वारा थाना पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत अभियान चलाकर अवैध गांजा, शराब, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने थाना पिपरिया स्टाफ से अलग-अलग टीम बना कर क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीरो से मिलकर अपराधियों के विषय में आवश्यक जानकारी लेकर तत्काल अवैधानिक कृत में संलिप्त आरोपियों पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है। इसी कड़ी में पिपरिया के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि आरोपी रज्जू जायसवाल पिता नंद जायसवाल उम्र 40 साल साकिन लक्ष्मी चौक वार्ड नंबर-03 पिपरिया थाना पिपरिया जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा अपने मकान मे अवैध धन अर्जित करने की मंशा से मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पिपरिया के द्वारा थाने की टीम को मुखबीर के बताए पते पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी रज्जू जायसवाल के मकान की तलाशी NDPS ACT . के प्रावधानो के अंतर्गत लेने पर आरोपी के कब्जे से कुल 4.465 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जुमला कीमती 22325/ रुपये बरामद कर थाना पिपरिया के अपराध क्रमांक- 231/2021 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना पिपरिया प्रभारी निरीक्षक कौशल किशोर वासनिक के कुशल नेतृत्व में थाना पिपरिया टीम से सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत शुक्ला, शिव सेवक वर्मा, प्रधान आरक्षक अनित मण्डावी , आरक्षक- राजेश जायसवाल , विकास यादव , युगल किशोर वर्मा का सहरानीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button