नाइट्रा टेबलेट 6900 एवं 100 बॉटल कोरेक्स सिरप दो आरोपी गिरफ्तार वाहन मालिक की तलाश nitra tablet 6900 and 100 bottle corex syrup two accused arrested looking for vehicle owner
नाइट्रा टेबलेट 6900 एवं 100 बॉटल कोरेक्स सिरप दो आरोपी गिरफ्तार वाहन मालिक की तलाश
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख
बिलासपुर मस्तूरी पुलिस ने एक कार की डिक्की से 6900 नाइट्रा टेबलेट और 100 बातल कोरेक्स सिरप जब तक किया है कार से दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है दूसरी ओर पुलिस कार मालिक को तलाशने में लगी हुई है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर बिलासपुर पुलिस ने अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही का अभियान शुरू कर दिया है इसी परीक्षेत में पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग के दौरान थाना मस्तूरी में उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर और थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी को सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 10 ए एस 3041 में नशीली दवाई भरकर बिलासपुर की तरफ जा रहा है सूचना पर नाकेबंदी कर कार को रोका गया जब कार को चेक किया गया तो डिक्की के अंदर नाइट्रा टेबलेट के 69 पैकेट कुल 6900 टेबलेट और एक कार्टून में 100 बातल कोरेक्स सिरप मिला पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि जरहाभाटा मिनी बस्ती का अक्षय कुर्रे कार देकर नशीली दवाई लाने के लिए भेजा था मामले में आरोपी दुर्गेश कुमार मनहर उम्र 23 वर्ष साकिन जरहाभाटा तथा आरोपी गुलशन रात्रe उमर 21 वर्ष साकिन बकरकुडा मल्हार थाना मसूरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया इस मामले के कार मालिक को पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है करवा ही में सृष्टि चंद्राकर डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी मस्तूरी एसपी चतुर्वेदी एएसआई हेमंत चंद्रप्रकाश शशिकरण दीपक कुमार साहू मुकेश राय अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही