जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति की स्थापना दिवस पर किया बड़ी मात्रा में रक्तदान तखतपुर
*जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति की स्थापना दिवस पर किया बड़ी मात्रा में रक्तदान* *तखतपुर*- आज हमे आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि आज ही के दिन दो उत्साही युवा *_घनश्याम श्रीवास_* और *_संदीप यादव_* द्वारा बनाए गए आज पूरे 7 वर्ष हो चुके है।10/07/2014 को समिति की स्थापना किया गया था और खुशी की बात है कि समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास जी का जन्मदिन के शुभ अवसर पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के नाम से एक छोटी सी समिति बनाया गया था जो आज पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहा है और हमारे युवा संचालकों द्वारा समिति की माध्यम से इन सात वर्षो में 55 हजार लोगो को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध करा चुके है। घनश्याम श्रीवास ने इस सुअवसर पर कहा कि आज का दिन हम सभी एक नेक कार्य करने के लिए यहां आए हैं ताकि हमारी छोटी सा प्रयास किसी की जिंदगी को बचा सकता है। जीवन देना और लेना तो उसके ईश्वर के हाथों में हैं लेकिन हमारा जीवन किसी के काम आ जाये इससे बढ़ कर इस जीवन में और कुछ नहीं हो सकता है। संचालक मनोज कश्यप ने कहा कि हम खुशनसीब हैं जो हमें यह सौभाग्य पर्याप्त हुआ है कि हम अपना रक्त दान कर किसी परिवार का चिराग बुझने से बचा सके। संदीप यादव ने कहा कि रक्तदान करने वाले महान आत्मा हैं जो दूसरों की जिंदगी को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
समिति के सभी संचालकगण मनोज कश्यप, आकाश यादव, कैलाश धुरी, गोपाल कश्यप, दुर्गेश साहू, दुष्यंत साहू, पप्पू साहू शिवदास मानिकपुरी, अविनाश पांडे राहुल श्रीवास , वेदप्रकाश, कुशल सोनकर, दीपक श्रीवास रमेश साहू , जागेश्वर साहू, ओंकार साहू, अजय श्रीवास मनोज जायसवाल सभी ने आज रक्तदान कर समिति के कार्य पर मन लगन जोर शोर से कर रहे है।