छत्तीसगढ़

पंडरिया विधायक के नौ निहाल मामा गांव एवं कांग्रेसी दिग्गजों का गांव कीचड़ गंदगी से भरा किशुनगढ़

पंडरिया विधायक के नौ निहाल मामा गांव एवं कांग्रेसी दिग्गजों का गांव कीचड़ गंदगी से भरा किशुनगढ़
कुंडा पंडरिया – : जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत किशुनगढ जो पंडरिया लोकप्रिय विधायक श्री मति ममता चंद्रकार के नौ निहाल मामा गांव है वही छत्तीसगढ़ सरकार में अपेक्स बैंक (सहाकारिता) के चेयरमैन श्री बैजनाथ चंद्रकार एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी के राजनीतिक चाणक्य माने जाने वाले श्री अर्जुन तिवारी ग्रृह निवास ग्राम किशुनगढ़ जो इस बारसात में कीचड़ गंदगी में भरा हुआ है यहा निवास रथ आम जनता जीवन यापन करने में मजबूर नज़र आ रहा है ।
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत किशुनगढ़ कांग्रेस पार्टी के गढ़ पंडरिया जनपद पंचायत के राजनीतिक चाणक्य ग्राम रहा है यहां के जनसंख्या लगभग पांच हजार से ऊपर वाले घना आबादी है यहां सभी वर्ग के लोग निवास करते हैं अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग बाहुल्यता ज्यादा है सामान्य वर्ग भी है कांग्रेस पार्टी के लोकप्रिय विधायक श्री मति ममता चंद्रकार ,श्री बैजनाथ चंद्रकार एवं श्री अर्जुन तिवारी ऐसे कांग्रेसी दिग्गजों का गृह निवास ग्राम पंचायत किशुनगढ़ कीचड़ गंदगी से भरा है विकास के लिए मोह ताज हो रहा है एक कहावत है दीपक के नीचे अंधेरा यह कहावत ग्राम पंचायत किशुनगढ़ के जाता नजर आ रहा है।
ग्राम पंचायत किशुनगढ़ के अनुसूचित जाति मोहल्ला जहां कीचड़ गंदगी से भरा लतफत है जहां मनुष्य तो दुर जानवरों को चलने पर बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है जबकि अनुसूचित जाति कांग्रेस पार्टी का वोट बैंक माना जाता है उसी मोहल्ले कांग्रेस के राज्य सरकार में विकास के लिऐ तरसते नज़र आ रहा है ।

Related Articles

Back to top button