Uncategorized
भिलाई विद्यालय के पासआउट छात्रों का एलमिनी प्रोग्राम 23 को
भिलाई। अग्रसेन भवन सेक्टर छ: में आगामी 23 दिसंबर को भिलाई विद्यालय एल्यूमिनी वर्ष 2018 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें वर्ष 1960 सेलेकर 1980 तक पढाई किये हुए साढे तीन सौ सहपाठियों का एल्यूमिनी समारोह का आयोजन रखा गया है, जिसमें देश विदेश के सहपाठी इसमें भाग लेंगे, भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 को एलमुनि द्वारा इस दिन भिलाई विद्यालय को वाटरकूलर भी प्रदान किया जायेगा। साथ ही प्रसिद्ध गायक दिपेन्द्र हलदर व भूतपूर्व छात्रों द्वारा संगीत का रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया है। उक्त जानकारीसमिति के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, महासचिव नरेश खोसला व मिडिया प्रभारी उमेश ङ्क्षसह ने दी।