खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बीएसपी ट्रक टेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के युवा अध्यक्ष इंद्रजीत ने किया अपने जंबो कार्यकारिणी का किया गठन

युवा चेहरों को मिला प्रतिनिधित्व करने का  मौका

भिलाई । छत्तीसगढ़ अंचल के बड़े ट्रांसपोर्टरों की नए यूनियन की गठन से जहां एक ओर ट्रांसपोर्टरों में हर्ष की लहर है. नई यूनियन बीएसपी ट्रक टेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भिलाई के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने अपने कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। अध्यक्ष चुनाव के बाद इंद्रजीत सिंह छोटू ने अपनी जंबोजेट युवा पदाधिकारियों की विशाल टीम की घोषणा एक सप्ताह के भीतर कर दी है. जिसमें युवा चेहरों को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. संरक्षक के रूप में राजेंद्र सिंह, अशोक जैन, गनी खान, गोपाल खंडेलवाल, प्रभु नाथ मिश्रा के अलावा अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वाइस प्रेसिडेंट मुन्ना सिंह प्रीतम ,सुधीर सिंह ठाकुर, रुद्रा दादा, उमेश सिंह सतबीर सिंह सोनू, भूपेंद्र यादव व सुनील चौधरी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। महासचिव के रूप में अनिल चौधरी को प्रमुख पद दिया गया है। सचिव के पद पर दिलीप खेतवानी, बलजिंदर सिंह बिल्ला, गुरमुख सिंह गाबू, मलकीत सिंह लल्लू एवं अमित सिंह को नियुक्त किया गया है। कोषाध्यक्ष के पद की महती जिम्मेदारी के साथ महेंद्र सिंह एवं शाहनवाज कुरैशी शानू संभालेंगे। इसी तरह कानूनी सलाहकार के रूप में आरसी त्रिवेदी व मीडिया का काम सुखवंत सिंह देखेंगे इनके अलावा कार्यकारी सदस्य के रूप में मुकेश सिंह, विक्रम अग्रवाल, गजेंद्र साहू, सुधीर सिंह सोनू ,बलदेव सिंह मोनी ,अरविंद ,एम राजू ,राम पूजन सिंह ,गोपाल चंद , जोगाराव, चलपतराव ,भानु राव रिज्जु गुरबीर सिंह रूबी, सत्येंद्र शर्मा एवं आनंद सिंह को महती जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related Articles

Back to top button