खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिला के मोबाईल पर एक बड़ा किसान लगातार भेज रहा है आपत्तिजनत पोस्ट

पीडि़ता ने कार्यवाही करने थाने में दिया आवेदन
भिलाई। नवागढ़ के एक बड़े किसान के उपर भद्दे व अश्लील अति आपत्तिजनक पोष्ट और मैसेज भेजने की शिकायत का मामला सामने आया है। इस मामले में भिलाई की एक महिला ने सेक्टर 6 कोतवाली थानाप्रभारी को दिये अपने लिखित शिकायत में बताया है कि नवागढ़ का बड़ा किसान जगजीत सिंह द्वारा कई पोष्ट और मैसेज उनके मोबाईल पर सोशल मीडिया, आई डी, फेसबुक पर जगजीत सिंह जो कि फेसबुक फ्रेण्डस है और फेमिली मेंबर भी है। मेरी उनसे नार्मल बात हाय, हेलो, गुडमार्निंग जैसे बात होती थी लेकिन कुछ समय बाद से ही उनके द्वारा मेरे मोबाईल पर गंदे मैसेज, आपत्तिजनत पोष्ट और न्यूड वीडियो भी भेजने लगा, इसकी शिकायत मेरे द्वारा अपने पति और परिवार के अन्य लोगों से भी की गई है। चेटिंग की काफी भी इन्होंने अपने आवेदन के साथ दी है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 509(ख) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने इस संबंध में जब जगजीत सिंह से बात की तो उन्होने कहा कि वह अभी पंजाब में है। पुलिस जल्द ही एक टीम बनाकर उसे पकडने पंजाब रवाना करेगी।

Related Articles

Back to top button