अवैध कार्यों पर अंकुश लगान व यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर किये चर्चा
भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला एसपी से
भिलाई। जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के नेतृत्व में शुक्रवार को एक प्रतिनिधि मंडल ने दुर्ग एसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात की। इस मौके जिला कांग्रेस ने शहर में चल रहे अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने व अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने पर चर्चा की। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सारी बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहां की आप लोगों ने जो समस्याएं बताई है उन पर जल्दी अंकुश लगाया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को भी महानगरों के हिसाब से व्यवस्थित किया जाएगा। एसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात करने वालों में प्रमुख रूप से भिलाई जिला अध्यक्ष तुलसी साहू, मुकेश चंद्राकर, संदीप निरंकारी, महेश जायसवाल, अतुल साहू, मनीष जग्यासी, बुद्ध शरण बोरकर आदि शामिल रहे।