छत्तीसगढ़

नारायणपुर विधायक ने किया पानी टैंकर वितरण नारायणपुर विधायक ने किया पानी टैंकर वितरण 

नारायणपुर विधायक ने किया पानी टैंकर वितरण  नारायणपुर विधायक एवं छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप जी के द्वारा विधायक निधि से ग्राम- कचोरा में पानी टैंकर दिया गया ।इस दौरान विधायक कश्यप ने बताया की ग्रामवासियों के मांग को देखते हुए विधायक निधि से पानी टैंकर दिया गया ताकि लोगों को पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना हो और सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य कार्यक्रमों मे सुविधा उपलब्ध हो।*

इस दौरान मर्दापाल ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री सुखराम पोयाम, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र कोर्राम, लोकसभा सचिव आई टी सेल वरुण सेठिया,रामब्रिज ठाकुर, सम्भु सोढ़ी,शिव कोर्राम,अनूक मंडावी, चमारसिंह कोर्राम,रामपत कोर्राम, भुनेश्वर काजापाका,रामसूरत, मेहतर नाग,प्रेम पोयाम, शिव, हरी मंडावी, रसूल, अनिल, कवलदास,जगदीश कोर्राम, गुडू नेताम, धनु, अमरसिंह एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l*

Related Articles

Back to top button