जनपद पंचायत अकलतरा के मूल कर्मचारियों को 19 माह से वेतन भुगतान नहीं
जनपद पंचायत अकलतरा के मूल कर्मचारियों को 19 माह से वेतन भुगतान नहीं
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख
अकलतरा जनपद पंचायत अकलतरा में पदस्थ मूल कर्मचारियों को माह दिसंबर 2019 से जून 2021 तक कुल 19 माह का वेतन भुगतान नहीं होने से उनके परिवार का भरण पोषण करने में अत्यंत आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद पंचायत कर्मचारियों द्वारा केंद्रीय शासन तथा राज्य शासन द्वारा संचालित सौपे गए समस्त विकास कार्यों हितग्राही मूलक कार्यों तथा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन लोक सभा निर्वाचन तथा विधानसभा निर्वाचन का सुचारू रूप से पढ़ाया जाता है जब किसी कार्यालय में पदस्थ अन्य शासकीय कर्मचारी सहा. वि. वि. नि. अधिकारी सहायक आंतरिक करारोपण अधिकारी तथा जनपद पंचायत ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्त शिक्षकों का वेतन प्रत्येक माह कोषालय ट्रेजरी से भुगतान किया जाता है। त्रिस्तरीय पंचायत कर्मचारियों के प्रति शासन का ध्यान नहीं होने के कारण त्रिस्तरीय पंचायत कर्मचारियों का हाल बेहाल हो रहा है। यहां तक कोई भी दुकान में राशन पानी लेने के लिए कोई दुकानदार समान भी नहीं देता है। उन लोग भूख मरने के कगार में है। आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यदि शासन त्रिस्तरीय पंचायत कर्मचारियों से संबंधित प्रदाय किए जाने वाले आवंटन ही राशि को भी गौशाला के माध्यम से ही वेतन भुगतान करने का शासन द्वारा प्रावधान किए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को भी वेतन प्रतिमाह समय पर मिल सकता है शासन से कोषालय द्वारा वेतन भुगतान कराने हेतु ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। तथा पिछले 19 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है।