गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार Accused arrested with ganja and motorcycle
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210709-WA0041.jpg)
गांजा एवं मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा संभाग प्रमुख एवं जिला ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में अवैध शराब जुवा, सट्टा एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ निर्देश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर-चांपा श्री संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के मार्गदर्शन में टाउन भ्रमण के दौरान सूचना मिला की बोर सरा निवासी सेवक महंत एक काला रंग के एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल मैं एक झोला में मादक पदार्थ गांजा लेकर जांजगीर से अकलतरा की ओर आ रहा है सूचना पर तत्काल थाना अकलतरा से स्माल टीम तैयार रवाना किया जो टीम कोरवेल बजरंग चौक के पास रवाना हुआ जहां जांजगीर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए वाई 0 344 हीरो एचएफ डीलक्स काला रंग का सवार व्यक्ति को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम सेवक महंत पीता अगर दास महंत 36 वर्ष सा,. वार्ड क्रमांक अट्ठारह गुड़ी पारा बोर सारा चौकी नायला थाना जांजगीर का निवासी होना बताया जिसके पहने सर्तक के जेब में 50 रुपए का एक नोट एवं ₹10 का तीन नोट फुल 80 रुपए एवं मोटरसाइकिल बाय हैंडल में लटका हुआ झोला में पेक किया हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला मादक पदार्थ गांजा के विधिवत जब्ती कार्यवाही किया गया आरोपी सेवक महंत पिता अगर दास महंत को 20 बी एनडीपीएस के ऐक्ट के तहत अपराध घटित कर ना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक मनीष परिहार थाना प्रभारी अकलतरा के नेतृत्व में थाना अकलतरा स्टाफ जीएल चंद्राकर सब्बीर मेमन आरक्षक विवेक ठाकुर कृष्णा तिवारी की सराहनीय भूमिका रही।