छत्तीसगढ़

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी, वि.ख. मस्तूरी जिला बिलासपुर में आज दिनांक Dronacharya Sanskrit Higher Middle School Sonsari, V.K. Today date in Masturi District Bilaspur

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी, वि.ख. मस्तूरी जिला बिलासपुर में आज दिनांक 07/07/2021 दिन बुधवार को मुख्य अतिथि श्रीमती बिनेश्वरी दशोद पटेल, सरपंच ग्राम पंचायत सोनसरी के शुभ करकमलों से कक्षा -पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष (9वीं ) की बालिकाओं को निः शुल्क सायकल वितरण किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा रोपण किया गया, मुख्य अतिथि जी के द्वारा सभी बालिका को बधाई एवं शुभकामनायें दी, साथ ही विद्यालय परिवार को संस्कृत भाषा की प्रचार – प्रसार के अनवरत प्रयास की प्रशंसा की.विद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 के पश्चात इस क्षेत्र में संस्कृत विद्यालय में पढ़ने के प्रति लोगो में उत्सुकता देखि गयी है यह बहुत ही प्रशंसनीय है.
श्री कुंजल राम पटेल प्राचार्य के द्वारा उपस्थित अतिथियों को विद्यालय के कुछ विशेष बातों से अवगत कराया गया,हमारे विद्यालय में अध्ययरत बच्चों को निः शुल्क पाठ्यपुस्तक, निः शुल्क गणवेश, मध्याह्न भोजन(1से 8वीं तक ),निः शुल्क सायकल आदि,प्राचार्य ने यह भी बताया की यह सभी सुविधाएं बच्चों को छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यमण्डलम रायपुर के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, आप सभी की आशीर्वाद से हमारे विद्यालय में प्रतिवर्ष बच्चों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसके लिए पूरा विद्यालय परिवार आभारी है, इस शुभ अवसर पर श्री खुलश राम पटेल (अध्यक्ष SMC),श्री फिरतु राम पैकरा व्याख्याता, श्री ओंकार प्रसाद पटेल व्याख्याता, श्रीमती नीतू जायसवाल व्याख्याता की गरिमामयी उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button