खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया

ऐतिहासिक किसान आंदोलन के प्रमुख केंद्र सिंघु बॉर्डर में किसानों का कॉरपोरेट घरानों के दलाल फ़ासिस्ट

आरएसएस- बीजेपी व उनके तीन कृषि विरोधी के क़ानूनों के खिलाफ आक्रोश तथा जीत हासिल करने तक लड़ाई को जारी रखने का जज्बा फिर देखने को मिला।AIKKS ,कॉरपोरेट विरोधी-फासीवाद विरोधी इस लड़ाई को अपने संगठन वाले हर राज्य में फैलाने का प्रयास कर रही है।इसी क्रांतिकारी प्रतिबद्धता के साथ सुदूर कर्नाटक से कॉमरेड्स-

श्रीनिवास,संतोष,बसवराज,मारुति,चित्तिबाबू,अक्षय ,बंगाल से कॉमरेड्स मकसूद अली,पानु मजूमदार तथा क्रांतिकारी सांस्कृतिक मंच से मैं उपस्थित था।हमारा साथ पंजाब पटियाला के  साथी रेशम सिंह,जोगिंदर सिंह, मंजीत कौर,निमरत कौर जैसे लड़ाकू किसान व किसानिन दे रहे थे।ये जांबाज़ साथी जो तमाम दमन पीडन के बावजूद पिछले 7 महीने से भी अधिक समय तक कड़ाके की ठंड,भीषण गर्मी व बरसात तूफान झेलकर दिल्ली के बॉर्डर पर शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं ये ही हमारे देश के सच्चे नायक नायिकाएं हैं।।

 

Related Articles

Back to top button