Uncategorized

समाजसेवी डॉ श्रवण सिंह ने किया निर्धन कन्या के लिए आर्थिक सहयोग

जांजगीर चांपा जिले के धुरकोट निवासी समाज सेवी डॉ श्रवण सिंह निरंतर निर्धन बेटीयो की मदद के लिए आगे आकर कार्य कर रहे है इसी कडी मे इनके व्दारा ग्राम अवरीद के संतोष कुमार की बेटी को आर्थिक सहयोग देकर सहायता दिया गया जिससे परिवार ने समाज सेवी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र मे इसे अतुलनिय व अनुकरणीय बतलाया है इस मौके पर समाज सेवी डॉ श्रवण सिंह ने कहा की मुझे हृदय से बहुत प्रसन्नता होती है जब मै किसी गरीब के हित मे काम करता हुं व्यक्ति को सदैव परहित मे कार्य करने के लिए सदैव तैयार होना चाहिए

Related Articles

Back to top button