Uncategorized

*डंगनिया(ब) में जनपद सदस्य दरबारी साहू के अतिथ्य में गाँव मे मनाया गया शीतला जुड़वास*

बेरला:- जनपद पंचायत बेरला के ग्राम डंगनिया-ब में कल गुरुवार को स्थानीय रहवासी एवं जनपद सदस्य दरबारी साहू की आतिथ्य में शीतला जुड़वास मनाया गया। जिसमें जनपद सदस्य के साथ ग्राम के स्थानीय लोग शामिल हुए। इस दौरान सभी के द्वारा गाँव स्थित शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर जुड़वास कार्यक्रम मनाया गया।गौरतलब हो कि हरसाल बेरला विकासखण्ड स्थित ग्राम डंगनिया (ब) में शीतला जुड़वास का भव्य कार्यक्रम स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अयोजित किया जाता है। जिसमें स्थानीय लोग शामिल होते है।

Related Articles

Back to top button