पूर्व सीएम कल्याण सिंह को देखने अचानक लखनऊ पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा BJP National President JP Nadda suddenly reached Lucknow to see former CM Kalyan Singh
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National Presdident JP Nadda) गुरुवार देर रात पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former CM Kalyan Singh) को देखने लखनऊ पहुंचे. देर रात जेपी नड्डा एयरपोर्ट से सीधे एसजीपीजीआई पहुंचे यहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनसे थोड़ी बात भी की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) भी मौजूद रहे.
बता दें पिछले दो हफ़्ते से कल्याण सिंह की तबियत खराब है और उनका पीजीआई में इलाज चल रहा है. पिछले दिनो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी फोन पर कल्याण सिंह के सेहत की जानकारी ली थी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई बार पीजीआई जा चुके हैं.
पीजीआई में कल्याण सिंह के सेहत की जानकारी लेने के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने ट्वीट किया, “आज लखनऊ स्थित एजीपीजीआई अस्पताल में जाकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कल्याण सिंह जी से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”