छत्तीसगढ़
कलेक्टर के निर्देश पर 80 सब्जी विक्रेताओं को लगा कोरोना का टीका On the instructions of the collector, 80 vegetable vendors got the corona vaccine
कलेक्टर के निर्देश पर 80 सब्जी विक्रेताओं को लगा कोरोना का टीका
नारायणपुर 8 जुलाई 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू मार्गदर्शन में नारायणपुर जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं और उसमें सफलता भी प्राप्त हो रही है। कलेक्टर श्री साहू द्वारा बीते दिन आयोजित बैठक में दिये गये निर्देशानुसार नारायणपुर जिले के आसपास के क्षेत्रों एवं गांवों से सब्जी विक्रय करने के लिए आने वाले सब्जी विक्रेताओं जो कोविड-19 के वाहक साबित हो रहे थे, और गांवों में कोरोना वायरस को फैला रहे थे। उनके षत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये गये थे। कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए आज नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने जिले में सब्जी विक्रय करने आये 80 सब्जी विक्रेताओं को कोविड-19 का टीका लगवाया। टीका लगने के पश्चात अब इन सब्जी विक्रेताओं और इनसे सब्जी खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को संक्रमण का खतरा कम होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने इन सभी लोगों को टीकाकरण के बाद भी मास्क का उपयोग, हाथों को सेनेटाईज और दो गज की दूरी का पालन करने के सहित कोविड-19 का लक्षण दिखायी देने पर अपने को अन्य लोगों से अलग करने और तत्काल जांच करवाने की समझाईश दी।