जिला साहू संघ कबीरधाम के तत्वावधान में आज बिलासपुर जिले के तोरवा थानांतर्गत महमंद ( लालखदान Today under the aegis of District Sahu Sangh Kabirdham, Mahmand (Lalkhdan) under Torva police station of Bilaspur district.
जिला साहू संघ कबीरधाम के तत्वावधान में आज बिलासपुर जिले के तोरवा थानांतर्गत महमंद ( लालखदान) में साहू समाज की नाबालिक बेटी के आबरू को तार तार कर निर्मम हत्या कर दिया गया है। इस हत्याकांड में प्रदेश की नाबालिक बेटी के परिजन और संपूर्ण समाज साथ ही सम्पूर्ण राज्य भयभीत है। दिल्ली की निर्भया कांड को आज छत्तीसगढ़ में दोहराया गया है। अपराधियों की इस हरकत से बेटियों की सुरक्षा पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा है। देश के प्रधनमंत्री ,मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और पुलिस महकमा से आज इस बेटी की न्याय और हक की मांग साहू समाज करता है। साहू समाज ने आज गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक कार्यलय में ज्ञापन सौपा है।
जिसमे अध्यक्ष शीतल साहू,प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, महामंत्री बालाराम साहू, उपाध्यक्ष रामकृष्ण साहू, उपाध्यक्ष धर्मराज साहू, सयोंजक चोवाराम साहू युवा प्रकोष्ठ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष खेमराज साहू, पूर्व तहसील अध्यक्ष आनंद साहू,सुनील साहू, श्रवण साहू, राजकुमार साहू, जितेंद्र साहू, चंद्रशेखर साहू, संदीप साहू, गोपाल साहू, हरीश साहू, महेंद्र साहू, दिलीप साहू, लोकनाथ साहू, अशवन साहू, लखन साहू, तोरण साहू
महिलाध्यक्ष राजकुमारी साहू, महामंत्री पदमिनी साहू, संभागीय संगठन मंत्री विद्या साहू,संगठन मंत्री विद्या साहू, अध्यक्ष पिपरिया संतोष साहू, जिलाकार्यकरिणी नीलम साहू, सम्भागीय प्रचार मंत्री सरिता साहू, संगठन सचिव सीमा साहू एवम प्रतिमा साहू अध्यक्ष बोड़ला ने ज्ञापन सौपा।