बिना लायसेस सूदखोरी के कार्य करने वालों पर थानेदार करे कार्यवाही-एसपी डॉ. शुक्ला

सूदखोरी की शिकायत लोग सीधे थानेदार में बेहिचक करे
भिलाई। पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने कंट्रोल रूप में एएसपी, डीएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों सहित दुर्ग जिले के सभी थानेदारों एवं चौकी प्रभारियों की पुलिस कंट्रोल रूम में आज बैठक ली। इस दौरान एस पी डॉ. शुक्ला ने कहा कि जिले में कई स्थानों पर अवैध सूदखोरी का काम चल रहा है, इन सूदखोरों के कारण कई लोग अपनी प्राण भी गंवा रहे हैं। इसलिए जिले में अवैध रूप से कर रहे सूदखोरी के कार्योँ पर लगाम लगाने का कार्य करे। सूदखोरी के मामले में जो भी शिकायत आ रही है उसे थानेदार स्वयं सूने। बिना लायसेंस के व अधिक ब्याज की दर पर रकम उधारी देकर लोगों को प्रताडि़त करने वाले ऐसे लोगों के विरूद्ध पुलिस अभियान चलाकर पुलिस सख्त कार्यवाही करे। साथ ही सूदखोरो के खिलफ कर्जा एक्ट के अलावा अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की जाये। यदि सूदखोरों से संबंधित कोई भी शिकायत है तो पीडि़त सीधे थानेदार से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है, उन सूदखोरों के विरूद्ध पुलिस जरूर कार्यवाही करेगी।