Uncategorized

नरियरा गांव मे समाज सेवी सौरभ सिंह बाबा ने कराया निर्धन कन्या का विवाह

जांजगीर चांपा -सबसे पुनित और पावन दान है कन्या दान गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुन्दर दास ने नरियरा मे आयोजित निर्धन कन्या विवाह मे वर वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा
जांजगीर चाम्पा जिले के सबसे बडे ग्राम पंचायत नरियरा मे समाज सेवी सौरभ सिंह के व्दारा गरीब परिवार की बेटी का विवाह अपने खुद के खर्च से कर रहे है सौरभ सिंह बाबा


धुरकोट के वरिष्ठ समाज सेवी श्रवण सिंह सहित जिले के गणमान्य नागरिको ने दिया वर वधू को आशीर्वाद
निर्धन कन्या के विवाह करा रहे सौरभ सिंह बाबा ने कहा की निर्धन कन्या का विवाह एक पुण्य का कार्य है और मै ईश्वर को धन्यवाद देता हुं की इस पुनित कार्य का निष्पादन आज मेरे हाथो हो रहा है निर्धन कन्या विवाह की प्रेरणा मुझे मेरे ससुर धुरकोट निवासी ठा श्रवण सिंह से मिला है


धुरकोट निवासी ठा श्रवण सिंह ने निर्धन कन्या विवाह को जीवन का सबसे बडा तीर्थ बताते हुए कहा की लंबी लंबी यात्रा करने का फल घर बैठे यदि लेना चाहते है तो किसी निर्धन का सहारा बनते हुए उसके कष्टो व कर्तव्यो से खुद को जोड कर देखिए तीर्थ का लाभ स्वमेव मिलने लगेगा
विवाह मे पहुंचे क्षेत्रीय विधायक सौरभ सिंह ने भी वर वधू को आशीर्वाद देकर सुखमय जीवन की कामना की है

Related Articles

Back to top button