पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा जिस दुकान में काम कर रहा था वहीं से मोबाइल चोरी किया The police caught the mobile thief and stole the mobile from the shop where he was working
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210707-WA0042.jpg)
पुलिस ने मोबाइल चोर को पकड़ा जिस दुकान में काम कर रहा था वहीं से मोबाइल चोरी किया
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख
कोरबा ओम प्रकाश गुप्ता पिता योगेश्वर गुप्ता निवासी मेन रोड ने दरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था की इसका कर्मचारी आरोपी निखिल गुप्ता जो इसके मोबाइल दुकान में दुकान एवं फील्ड का काम देखता था जो माह अक्टूबर 2020 से मार्च 2021 तक काम किया उसके बाद काम छोड़कर चला गया उसके जाने एवं लॉकडाउन खुलने बाद मोबाइल का मिलान किया तो एक सैमसंग कंपनी व एक रेडमी कंपनी का कुल 2 नग मोबाइल करीब 18 हजार रुपए गायब था प्रार्थी द्वारा थाने में आरोपी निखिल गुप्ता द्वारा चोरी का मोबाइल ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया विवेचना दौरान आरोपी सदर के मेमोरेंडम कथानानुसार चोरी के दो रंग मोबाइल पेश करने पर समक्ष गवाह के वजह सबूत जब तक आप कब्जा पुलिस लिया गया अब तक के साक्ष्य पर आरोपी निखिल गुप्ता द्वारा अपराध घटित करना सिद्ध पाया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।