छत्तीसगढ़

किसानों के खाते से निकालता था पैसे अपेक्स बैंक का भृत्य ही निकला शातिर चोर एटीएम कार्ड बदल कर पिछले 2 साल से लगातार निकाल रहा था करीब 8 लाख रुपए Used to withdraw money from the account of farmers, Apex Bank’s payment turned out to be a vicious thief who was withdrawing about 8 lakh rupees continuously for the last 2 years by changing the ATM card.

किसानों के खाते से निकालता था पैसे अपेक्स बैंक का भृत्य ही निकला शातिर चोर एटीएम कार्ड बदल कर पिछले 2 साल से लगातार निकाल रहा था करीब 8 लाख रुपए
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख
रायगढ़ सहकारी समिति के चपरासी ने 8 लाख रुपए का फ्राड कर दिया शातिर चपरासी से किसानों को डेबिट कार्ड देने की जगह खुद ही उसे एक्टिवेट कर एटीएम से रुपए निकाल लिए बिना ओटीपी के खाते से रुपया निकालने पर किसानों ने बैंक कर्मचारियों पर संदेह जताया तो जूट मिल चौकी पुलिस आरोपी तक पहुंची इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस ने उसके घर से एटीएम से निकाली गई रकम बाइक बरामद की है जानकारी के मुताबिक ग्राम तारकेला निवासी हीरालाल चौधरी 66 ने एटीएम से 5,45510 रुपए और ग्राम नंन सिया निवासी अश्वनी कुमार पटेल 61वर्ष ने2.5 लाख रुपए निकाले जाने का मामला दर्ज कराया था इसमें बताया कि उनका खाता छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित अपेक्स बैंक में हैं उनको बैंक की ओर से पासबुक मिली है लेकिन डेबिट कार्ड नहीं मिला है खाते में हर साल धान विक्रय की राशि जमा होती है दोनों किसानों ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर किसी तरह का कोई मैसेज नहीं आया और ना ही कोई ओटीपी ही आया इसके बाद भी उनके खाते से रुपए निकल गए इस पर दोनों किसानों ने बैंक व सेवा सहकारी समिति के कर्मचारियों और पदाधिकारियों पर मिलीभगत का संदेह जताते हुए उनके खाते से राशि का गबन करने का आरोप लगाया दोनों किसानों के खाते से एटीएम के जरिए कुल 7,95,510 रुपए निकाले गए थे पुलिस ने प्रबंधक और कर्मचारियों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जांच की इसमें सेवा सहकारी में चपरासी धनीराम पटेल की भूमिका संगीत दिल्लगी इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो बताया कि साल 2009 से वह समिति में संविदा पर है खाताधारकों को डेबिट कार्ड देने रजिस्टर में नाम दर्ज कर कार्ड एक्टिवेट करना वह जानता है ऐसे में उसने दोनों किसानों के कार्ड रख लिए और रुपए निकालना शुरू कर दिया धनीराम ने पुलिस को बताया कि रुपए निकालने के दौरान उसे आभास हुआ कि किसानों के मोबाइल पर ट्रांजैक्शन का मैसेज नहीं आता है इसे देखते हुए उसने 2 साल के दौरान कई बार में रुपए निकाले और अपने घर में छिपा दिए पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर में छिपाई गई एटीएम से निकाली गई सारी रकम वारदात में प्रयुक्त बाइक व अन्य सामान बरामद कर लिया है उसने किसी और के शामिल होने की बात से इनकार किया है।

Related Articles

Back to top button