कलेक्टर ने कवर्धा तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण Collector did surprise inspection of Kawardha Tehsil office
कलेक्टर ने कवर्धा तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
कवर्धा, 07 जुलाई 2021। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज बुघवार को कवर्धा तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए राजस्व कवर्धा के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय में प्रक्रियाधीन राजस्व प्रकरण के निराकरण की समीक्षा की । कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा प्रकरणों की न्यायालयवार एवं शीर्षवार समीक्षा की गई । उन्होंने कलेक्टर जन शिविर में प्राप्त किए गए प्रकरण में से लंबित प्रकरणों – 46 का शीघ्र ही 15 दिवस के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिए हैं । भुइयां सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीयक कार्यालय एवं कृषकों से प्राप्त नामांतरण के कुल- 11440 प्रकरणों में से 10554 प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण कर रिकॉर्ड की दुरुस्ती कर ली गई है। इस तरह भुइयां सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राप्त 92.91 प्रकरणों का ऑनलाइन निराकरण किया जा चुका है। भुइयां सॉफ्टवेयर में नामांतरण पंजी में दर्ज 30 दिन से अधिक समय सीमा वाले सभी- 56 नामांतरण प्रकरणों को अगली समीक्षा बैठक से पूर्व निराकृत करने का निर्देश दिए हैं, साथ ही अभिलेख दुरुस्ती हेतु लंबित- 99 प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण करने का निर्देश दिए हैं। सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती एवं कब्जा दिलाने संबंधी प्रकरण जो कि 3 माह से अधिक अवधि के है का भी आगामी समीक्षा बैठक से पूर्व निराकृत करने का निर्देश दिए हैं । वर्तमान में डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित खसरों के 99.34% को आगामी टीएल बैठक दिनांक 12-07-2021 से पूर्व 100% पूर्ण करने का निर्देश दिए हैं। बैठक में कवर्धा एसडीएम श्री विनय कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, श्री अनिल कुमार सिदार, श्रीमती रेखा चंद्रा, कवर्धा तहसीलदार श्री मनीष कुमार वर्मा, कवर्धा तहसील के नायब तहसीलदार श्री मोरध्वज साहू, श्री हेमंत पैंकरा, श्री प्रकाश सिंह ठाकुर, श्रीमती बिसाहिन चौहान, श्री राधेश्याम वर्मा, और कवर्धा तहसील के राजस्व निरीक्षक श्री संजय परमार, श्री चंद्रशेखर राजपूत, श्री प्रफुल्ल तिवारी, श्रीमती योगिता बंजारे एवं श्रीमती श्वेता शर्मा एवं कवर्धा तहसील के सभी पटवारी उपस्थित रहे ।