खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
प्रदेश संयोजक रतन यादव बजरंग दल द्वारा किया गया महाआरती
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/baj.jpeg)
दुर्ग/ प्रदेश संयोजक आदरणीय रतन यादव के निर्देशानुसार बजरंग दल ने पटेल चौक शिव हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा साथ महाआरती का प्रोग्राम सम्पन्न हुआ, जिसमे प्रशाद का वितरण कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया गया,जिसमे जिले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे,अपुर्व सिंह, राकेश शिंदे, मयंक उमरे, रवि भारती, रघुवीर साहू, कुशल तिवारी, विनय यादव, लछमन, कुलेश्वर, बंटी पवार एवं अंडा प्रखंड के बजरंगी उपस्थित थे।