Delhi-NCR के लिए 5 बड़ी विदेशी कंपनियों का रास्ता हुआ साफ, 922 करोड़ करेंगी इंवेस्ट The way for 5 big foreign companies cleared for Delhi-NCR, will invest 922 crores

नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही 5 बड़ी विदेशी कंपनियां अपने प्रोजेक्ट शुरु कर देंगी. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में यह कंपनियां अपनी यूनिट लगाएंगी. इलेक्ट्रोनिक्स और फूड से जुड़ी सभी 5 कंपनियों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से जमीन का आवंटन (Land Allotment) भी कर दिया गया है. जानकारों की मानें तो सभी 5 कंपनियों के आने के बाद कम से कम 6 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. हाल ही में टैक्सटाइल पार्क के लिए भी 152 कंपनियों को जमीन का आवंटन किया गया है. यह जमीन यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के क्षेत्र में दी गई है.
यह 5 कंपनियां आ रही हैं ग्रेटर नोएडा
जानकारों की मानें तो ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने जिन 5 विदेशी कंपनियों को जमीन आवंटित की है उसमे ड्रीमेटक इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर ईकोटेक-10 में 20 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. ये दक्षिण कोरिया की कंपनी है जो मोबाइल फोन एसेसरीज तैयार करेगी.कोरिया की कंपनी स्टेरिऑन इंडिया को 20 एकड़ जमीन दी गई है.
यह कंपनी वॉशिंग मशीन, एयर प्यूरीफायर आदि बनाएगी. अलायड निप्पोन को 10 एकड़ जमीन सेक्टर-10 में आवंटित की गई है. सुपर प्लास्ट्रोनिक्स को भी 10 एकड़ जमीन आवंटित की गई है. अल्फा मिल्क फूड को 6000 वर्ग मीटर जमीन दी गई है. ।
टेक्सटाइल पार्क में आ रही हैं 152 कंपनियां
उत्तर भारत का टेक्सटाइल हब बनाने का काम भी चल रहा है. इसी कड़ी में यमुना अथॉरिटी ने नोएडा में अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (टेक्सटाइल पार्क) की स्थापना के लिए 150 एकड़ जमीन का आवंटन कर दिया है. इस तरह से नोएडा में यूपी का पहला टेक्सटाइल पार्क बनने जा रहा है. टेक्सटाइल पार्क में कुल 152 कंपनियां अपनी फैक्ट्री लगाएंगी
कंपनियों के आने से नोएडा में करीब 8365 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट होगा. वहीं यह कंपनियां लगभग पांच लाख लोगों को रोजगार देंगी. जानकारों की मानें तो 2022 के पहले महीने में टेक्सटाइल और गारमेंट की 91 फैक्ट्रियों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. 91 फैक्ट्रियों में करीब 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.