बस्ती बागबाहरा आंगनबाड़ी केंद्र में मनाया गया वजन त्यौहार – वीरेन्द्र शुक्ला
बागबाहरा। पंचायत प्रतिनिधि बागबाहरा कला पंचायत वीरेन्द्र शुक्ला (वीरू) ने बताया कि छत्तीसगढ़ से कुपोषण को खत्म करने छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मंशानुरूप और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। जो बुधवार 07 जुलाई से प्रारंभ होकर 16 जुलाई तक चलेगा।
इसी तारतम्य में बागबाहरा ब्लॉक के बागबाहरा कला के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार मनाया गया जहां बच्चों के वजन, लम्बाई और उनके शारीरिक मापदंड का अवलोकन किया गया। शुक्ला ने आगे बताया कि इस सम्बंध में आगे चर्चा करने पर पता चला कि शासन द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण देकर इस कार्यक्रम को परिणाम तक पहुंचाने व माता पिता को इस हेतु जागृत करने को कहा गया है, साथ ही आयु के अनुसार वजन मापदंड बनाया गया है। जिसमे लाल, पीला और हरा रंग का सूचकांक बनाया गया है जो कि क्रमशः गम्भीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित व स्वस्थ बच्चों की श्रेणी को दर्शाता है। जिसमे अगर बच्चा लाल रंग की श्रेणी में आता है तो उसे विशेष देखभाल, पीले रंग में सामान्य देखभाल व हरे रंग में मौजूदा पोषण को अपनाने बताया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में वीरेन्द्र शुक्ला, सरपंच प्रीति सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनूपा ठाकुर। सहायिका कुनी बाई ठाकुर, मितानीन कौशिल्या पटेल उपस्थित थे।