छत्तीसगढ़

वन विभाग कर रहा है एक करोड़ पौधे का रोपण छत्तीसगढ़ में Forest Department is planting one crore saplings in Chhattisgarh

वन विभाग कर रहा है एक करोड़ पौधे का रोपण छत्तीसगढ़ में
सब का संदेश अजय शर्मा संभाग प्रमुख
रायपुर वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राज्य में चालू वर्ष 2021 22 के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 99 लाख 45 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है इसका रोपण 13 हजार 905 हेक्टेयर रकबा में होगा इसमें विभाग द्वारा रोपण का कार्य तेजी से जारी है वन मंत्री श्री अकबर ने वर्तमान में पौधरोपण के कार्य को प्राथमिकता देते हुए गति के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं इस संबंध में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि इन में वन विभाग द्वारा आर डी एफ योजना के अंतर्गत 4 हजार 408 हेक्टेयर रकबा में 44 लाख 74 हजार तथा आर बी एफ के अंतर्गत 460 हेक्टेयर रकबा में एक लाख 84 हजार पौधे का रोपण किया जा रहा है इसी तरह ग्राम वन समितियों के माध्यम से 100 हेक्टेयर रकबा में 4000 औषधीय पौधों अतिक्रमण व्यवस्थापन के बदले वृक्षारोपण कार्यक्रम में 30 हेक्टेयर रकबा में 35000 पौधरोपण योजना के तहत 28 हेक्टेयर रकबा में 28000 नदी तट रोपड़ के अंतर्गत 102 हेक्टेयर रकबा में 1 लाख12 हजार तथा पर्यावरण वानिकी कार्यक्रम के अंतर्गत 3 हेक्टेयर रकबा में 3000 पौधे का रोपण जारी है इनमें कैंपा के तहत 4407 हेक्टेयर रब्बा में 41 लाख68 हजार मनरेगा के अंतर्गत 4 हजार 316 हेक्टेयर रकबा में 6 लाख हरिहर कोष कार्यक्रम के अंतर्गत 45 हेक्टेयर रकबा में 47 हजार और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 350 हेक्टेयर रकबा में 2 लाख 92 हजार पौधों का रोपण जारी है। इनमें वन वृत्त बिलासपुर के अंतर्गत दो हजार 980 हेक्टेयर रकबा में 22 लाख 84 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है इसी तरह दुर्ग वन वृत्त के अंतर्गत 3037 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 26 हजार तथा जगदलपुर वन वृत्त के अंतर्गत 1हजार 11 हेक्टेयर रकबा में नव लाख 26 हजार पौधों का रोपण जग जारी है इसके अलावा कांकेर वन वृत्त के अंतर्गत 535 हेक्टेयर रकबा में 4 लाख 26 हजार रायपुर वन वृत्त के अंतर्गत 934 हेक्टेयर रकबा में 7 लाख 93 हजार तथा सरगुजा वन वृत्त के अंतर्गत 5 हजार 408 हेक्टेयर रकबा में 51 लाख 90 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button