खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

संभावित डेंगू मरीज आया था हैदराबाद से आये थे, जिनकी एनएस1 एवं एलिजा रिपोर्ट की नहीं हुई है पुष्टि, Potential dengue patients had come from Hyderabad, whose NS1 and ELISA reports have not been confirmed.

भिलाई। नगर पालिक निगमए भिलाई क्षेत्रांतर्गत श्रीमती मोनिका सिन्हा पति श्री समर सिन्हा 56 वर्ष निवासी एमआईजी.1 1016 हुडको वार्ड 70 संभावित डेंगू मरीज की जानकारी प्राप्त होते ही नगर पालिक निगम भिलाई एवं जिला मलेरिया दुर्ग की संयुक्त टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त मरीज मोनिका सिन्हा अपने पति समर सिन्हा के ईलाज पेट दर्द के लिए हैदराबाद में गत 23 जून से 27 जून तक थे और 28 जून को भिलाई आये थे और 30 जून को पीडि़त मोनिका सिन्हा को हल्की बुखार, उल्टी और कमजोरी के लक्षण होने के कारण 1 जुलाई को ईलाज कराने गई और 03 जुलाई को स्पर्श अस्पताल में भर्ती होने के बाद रैपिड टेस्ट में संभावित डेंगू मरीज होने के लक्षण पाये गये, अस्पताल प्रबंधन द्वारा एनएस.1 एवं एलिजा रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की गई है। नगर पालिक निगम भिलाई द्वारा हुडको में डेंगू के संभावित पीडि़त मरीज के घर के 300 मीटर की परिधि क्षेत्र में लार्वा पनपने वाले स्रोत की जांच कराया गया। किसी भी स्थान पर लार्वा नहीं पाया गया। घर के सदस्यों ने यह जानकारी दी की हैदराबाद में पेट में दर्द के ईलाज के दौरान वहॉ से आने के बाद बुखार आया है। नगर पालिक निगम भिलाई की टीम द्वारा घर.घर सर्वे करते हुए कूलर, पानी टंकी, गमला व अनुपयोगी पात्रों की जांच करते हुए डेंगू से रोकथाम के लिए टेमीफॉस का छिड़काव तथा घर के बाहर नाली तथा जलजमाव वाले स्थानों पर मैलाथियांन का छिड़काव किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button