पेट्रोल,डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में भिलाई के कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, Congressmen of Bhilai demonstrated against rising prices of petrol and diesel
केन्द्र सरकार के खिलाफ किये जमकर नारेबाजी
भिलाई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के मार्गदर्शन में भिलाई शहर के सभी ब्लाकों में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल, दाल व अन्य घरेलू सामान सहित आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ थाली पीटो आंदोलन व हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
जिला अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू के उपस्थिति में सुपेला, कोसा नगर ब्लाक द्वारा कोहका चौक, ब्लाक क्रमांक 1 पावर हाउस अम्बेडकर चौक, ब्लाक कांग्रेस 2 द्वारा कुसुम पेट्रोल पंप के पास छावनी चौक पर, ब्लाक क्रमांक 3 द्वारा सेक्टर 4 पेट्रोल पंप के पास, ब्लॉक क्रमांक 4 द्वारा सिविक सेंटर चौक पर पेट्रोल पंप के पास, ब्लाक क्रमांक 5 द्वारा सेक्टर 8 पेट्रोल पंप के सामने तथा ब्लाक क्रमांक 6 द्वारा नेवई थाना पेट्रोल पम्प के सामने एक दिवसीय थाली पीटो, आंदोलन व हस्ताक्षर अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू ने कहा कि केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से देशवासी परेशान हैं। दैनिक उपयोग की वस्तुओं में मूल्य वृद्घि से सभी वर्ग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल की मार झेल रहे देशवासियों की मंहगाई की दोहरी मार ने कमर तोड़ दी है। पेट्रोल, डीजल, खाद्य सामग्रियों में मूल्य वृद्घि ने लोगों का बजट बिगाड़ दिया है।केंद्र की भाजपा सरकार अमीरों को फायदा पहुंचा रही है और गरीबों का शोषण कर रही है। देश में बढ़ती मंहगाई से लोग त्रस्त हैं और मोदी जी मस्त हैं। मंहगाई के खिलाफ हुये धरना प्रदर्शन में प्रवक्ता मनीष जिग्ज्ञासी, अरूण सिसोदिया, बृजमोहन सिंह, महेश जायसवाल, शमशेर सिद्दिकी, अहमद, एल्डरमेन शादाब खान, राजेश शर्मा, सुजीत साव, लादु राम सिन्हा, सुमन सागर सिन्हा, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे।