वन महोत्सव अंतर्गत”दशरंगपुर रासेयो ने रोपे विविध पौधे Under the Forest Festival “Dasharangpur Raseyo planted various plants
“वन महोत्सव अंतर्गत”दशरंगपुर रासेयो ने रोपे विविध पौधे
दशरंगपुर :-
” वृक्ष हमें फल,फूल तथा छाया देने के साथ -साथ सभी प्राणी को प्राणदायिनी आॅक्सीजन भी निशुल्क देते हैं,इसलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित कर,उसका समुचित संरक्षण भी करना चाहिए” उक्त उद्बोधन मुख्य अतिथि की आसंदी से दशरंगपुर चौकी प्रभारी बृजेश सिन्हा के थे ।अवसर था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय -दशरंगपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा वृक्षारोपण के कार्यक्रम का।एन.एस.एस. के संरक्षक एवं प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने ,वृक्षों को परोपकारी कहा,वृक्ष हमें जलाऊ लकडी ,जडी-बूटी अर्थात् औषधी भी हमें निःस्वार्थ भाव से देते हैं ,वे वर्षा कराने में सहायक होते हैं, पर बदले में कुछ भी लेते नहीं ,इसलिए वृक्षों की सेवा को ईश्वर के सेवा के तुल्य बताया।
वरिष्ठ व्याख्याता रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने वृक्षों के पौराणिक व आम जीवन में महत्व को बताया। राष्ट्रीय सेवा योजना -दशरंगपुर के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने प्रतिवर्ष जुलाई माह में “वन महोत्सव ” अंतर्गत विविध प्रजाति के फलदार,छायादार सघन वृक्षारोपण किये जाने की जानकारी दी।कार्यक्रम के प्रारंभ में “चौकी प्रभारी,बृजेश सिन्हा” का स्वागत , रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा हस्तकला से निर्मित बुके से प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ,शिक्षिका दुर्गेश नंदिनी द्वारा किया गया । शिक्षिका संगीता साहू ने बताई कि वृक्ष पर्यावरण संतुलन में मददगार होते हैं। पौधारोपण का कार्यक्रम ग्राम दशरंगपुर सरपंच राजू चाॅद खान,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी,सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी के मार्गदर्शन में जारी है। वृक्षारोपण के कार्यक्रम में सहायक उप निरीक्षक रूपेन्द्र सिंह,आरक्षक विजय चंद्रवंशी,आरक्षक सुरेश चंद्रौल,आरक्षक जितेन्द्र सिंह,आरक्षक गेंदलाल राज व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया,अर्चना सोनी, बद्री प्रसाद सोनी,कल्पना बावनकर,रज्जी कौर चाॅवला ,शिक्षिका संगीता साहू,प्रतिमा ठाकुर”सहायक ग्रेड-03″,सफाई कर्मी हरिचंद गंधर्व तथा स्वयंसेवक कमलेश साहू,यशोदा, सुकृति,संजना,कोमल,कमलेश यादव ने विशेष सराहनीय योगदान दिया है।