छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 29 जून से 6 जुलाई के बीच मनाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण Massive tree plantation being celebrated between June 29 and July 6 as per the instructions of Bharatiya Janata Party Chhattisgarh

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार 29 जून से 6 जुलाई के बीच मनाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी मण्डल लवन द्वारा किसान मोर्चा के नेतृत्व में स्थानीय शासकीय महाविद्यालय परिसर में विभिन्न फलदार व छायादार पौधे लगाए गए मंडल अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि अभी-अभी गुजरी कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान देश ने लाखों नागरिकों को असमय खो दिया जिसमें बहुतायत लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से हताहत हो गए इस भयानक अनुभव ने पूरे देश को अंदर से झकझोर दिया ।
पार्टी नेतृत्व ने यह तय किया कि देश के पर्यावरण को समृद्ध और हरा-भरा तथा प्राणवायु से भरपूर रखने एक व्यापक अभियान चलाया जाए , जिससे पूरे प्रदेश में हरियाली और स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सके इसी क्रम में आज हमारे नगर लवन में महाविद्यालय परिसर में हमारे द्वारा आम नीम करंज आदि कई पौधे लगाए गए हैं जो आने वाले समय में अपनी फल , छाया और शुद्ध हवा से हमें लाभान्वित करेंगे , इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय यादव , नगर अध्यक्ष मीना बारवे , उपाध्यक्ष रामकुमार साहू , किसान मोर्चा अध्यक्ष रमन साहू , महामंत्री पंकज अग्रवाल , युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष अनुपम बाजपेयी , महामंत्री विकास अग्रवाल , मंत्री सर्वेन्द्र साहू , कोषाध्यक्ष हरप्रसाद साहू पार्षद गायेश्वर साहू , चूड़ामणि सिंघम , डॉ रमैयालाल यादव , बिहारी बारवे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यशवंत महिलाने प्राध्यापक अजय मिश्रा भृत्य हरीश तिवारी , अक्षय वर्मा आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button