खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग से स्थानांतरित होकर आये एसपी ठाकुर ने जांजगीर चांपा में किया पदभार ग्रहण, SP Thakur, who was transferred from Durg, took charge in Janjgir Champa

जांजगीर-चांपा। दुर्ग जिला से स्थानांतरित होकर आये नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर आज जांजगीर चांपा पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण से पहले एसपी प्रशांत ठाकुर ने परेड की सलामी ली उसके बाद विधिवत पदभार ग्रहण किया। एक ओर जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने नवपदस्थ एसपी को गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत किया वहीं जिले के अधिकारियो से एसपी ने सौजन्य मुलाकात की।
ज्ञात हो कि 30 जून को राज्य सरकार ने 38 आईपीएस सहित 40 पुलिस अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया था। जिसमे एसपी प्रशांत ठाकुर को जांजगीर चांपा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। एसपी प्रशांत ठाकुर इसके पूर्व जशपुर, बेमेतरा, बलौदा बाजार तथा दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल चुके है।